भारतीय दर्शकों के बीच दबाव से निपटने के लिए तैयार हैं जेसन रॉय
मुंबई: इंग्लैंड के वनडे टीम के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय को लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और पिछले साल भारत में विश्व टी20 में खेलकर सबसे अहम चीज सीखी है कि प्रतिद्वंद्वी टीम का समर्थन कर रहे दर्शकों के दबाव में बल्लेबाजी कैसे की जाये.
प्रतिद्वंद्वी टीम का समर्थन कर रहे दर्शकों के सामने बल्लेबाजी करना काफी अहम होता है और इस दबाव में बल्लेबाजी करना भी महत्वपूर्ण बन जाता है.
रॉय ने यहां कहा, ‘‘उप महाद्वीप में दर्शकों और दबाव के हालात के संबंध में जब दो स्पिनर मध्य के ओवरों में गेंदबाजी कर रहे हों तो दबाव आप पर हावी होता जाता है, तब आपको खुद को संयमित रखने की जरूरत होती है. यहां हुआ विश्व टी20 और बिग बैश (आस्ट्रेलिया में लीग) जैसे टूर्नामेंट इसमें मददगार साबित होते हैं. ’’
रॉय और उनके सलामी जोड़ीदार एलेक्स हेल्स ने कल भारत ए के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में मेजबानों के खिलाफ पहले विकेट के लिये 95 रन की भागीदारी निभाकर ब्रैबोन स्टेडियम में तीन विकेट की जीत की नींव रखी. इस मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा था और जिसमें भारत ए के कप्तान भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.
रॉय ने 62 रन की पारी खेली थी. उन्होंने कहा, ‘‘माहौल शानदार था, जिससे लड़कों ने लय बनाये रखी. मुझे लगता है कि लड़कों ने दर्शकों का लुत्फ उठाया. लड़कों ने धोनी को गेंदबाजी की जिससे हमें अच्छा अभ्यास मिला. यह शानदार था. ’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















