WATCH MI vs CSK: क्रुणाल ने की धोनी को 'मांकड़' रन-आउट करने की कोशिश लेकिन उलटा पड़ गया दांव!
IPL 2019: कल मैच में क्रुणाल ने अपना रन-अप तो पूरा किया लेकिन गेंद नहीं छोड़ी क्योंकि वो धोनी को ये चेतावनी देना चाह रहे थे कि वो क्रीज़ के अंदर ही रहें, दरअसल पांड्या ने क्रिकेट की भावना को ध्यान में रखते हुए किया.

37 साल की उम्र और लगभग 15 साल के करियर के बावजूद क्रिकेट के मैदान पर पूरी तरह से चौकन्ना कैसे रहा जाता है इसका धोनी से बेहतरीन उदाहरण हो ही नहीं सकता. बीती रात चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में मांकड़ रन-आउट की चेतवानी दी गई. लेकिन धोनी पूरी तरह से सतर्क ये आपको इस खबर को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा.
दरअसल चेन्नई की पारी के दौरान जब सीएसके की टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे तो एमएस धोनी मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. वो केदार जाधव के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. तभी क्रुणाल पांड्या गेंदबाज़ी के लिए वो जाधव को गेंदबाज़ी करने के लिए आगे बढ़े जबकि धोनी बॉलर्स एंड पर खड़े थे. तब ही क्रुणाल ने अपना रन-अप तो पूरा किया लेकिन गेंद नहीं छोड़ी क्योंकि वो धोनी को ये चेतावनी देना चाह रहे थे कि वो क्रीज़ के अंदर ही रहें, दरअसल पांड्या ने क्रिकेट की भावना को ध्यान में रखते हुए किया.
लेकिन जब रीप्ले में देखा गया तो ये साफ पता चला कि धोनी से तेज़ और चपल मैदान पर कोई नहीं हो सकता. जब पांड्या ने उन्हें वॉर्न किया तो वो क्रीज़ के अंदर ही थे और गेंद छूटने से पहले उन्होंने अपनी रेखा पार नहीं की थी.
धोनी के एक बार फिर से क्रिकेट जगत को ये बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट का किंग कहा जाता है. धोनी के इस शानदार क्रिकेटिंग माइंड को देख कॉमेंटटर संजय मांजरेकर भी उनकी तारीफ करते नज़र आए.
मांजरेकर ने कहा, ''धोनी की सही तकनीक, बल्ला लाइन के अंदर है. वो ज्यादातर चीज़ें ठीक करते हैं. आप बहुत कम ही ऐसा देखेंगे कि धोनी ने कुछ गलत किया है.''
देखें वीडियो:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















