IND VS ENG: भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा बर्मिंघम का मौसम
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यहां जानिए पांचों दिन बर्मिंघम में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

India Vs England 2nd Test, Birmingham Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत 2 जुलाई से होगी. टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी है. ऐसे में वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी. इस मुकाबले में बारिश थोड़ा बहुत खलल डाल सकती है. दूसरे मैच के पहले ही दिन बारिश के सबसे ज्यादा चांस है.
दूसरे टेस्ट मैच में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसमा का हाल?
पहला दिन- एक्यूवेदर के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 91 प्रतिशत बारिश की संभावना है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दिन अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस होगा.
दूसरा दिन- इस मुकाबले के दूसरे दिन मौसम ज्यादातर साफ ही रहेगा. आसमान भी लगभग साफ रहेंगे. साथ ही धूप भी खिली रहेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होगा.
तीसरा दिन- दूसरे मैच के तीसरे दिन भी मौसम क्रिकेट के लिए शानदार रहेगा. इस दिन भी मौसम ज्यादातर साफ रहेगा. बारिश की संभावना सिर्फ 25 प्रतिशत है. इस दिन न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होगा.
चौथा दिन- इस मुकाबले के चौथे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि फैंस को फिक्र करने की कोई बात नहीं है. इस दिन बारिश की संभावना सिर्फ 1 प्रतिशत है. इस दिन अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होगा.
पांचवां दिन- दूसरे टेस्ट के आखिरी और पांचवें दिन आसमान में पूरी तरह बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है. इस दिन अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस होगा.
सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे निकल चुकी है. इसी वजह से भारतीय टीम हर हाल में दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















