IND vs AUS: शमी का खेलना तय, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव; ऐसी होगी प्लेइंग 11
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को पहला प्रैक्टिस मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी की वापसी होना तय है.

IND vs AUS Practice Match: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है. आज पहले मुकाबले में नामिबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया. वहीं इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शरूआत 23 अक्टूबर से करेगी. उससे पहले भारत को 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच खेलना है. वहीं इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी तय है. वह पाकिस्तान से होने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले अपनी लय में आना चाहेंगे.
शमी की लंबे वक्त के बाद होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया 15 खिलाड़ियों को खिला सकता है. पर शुरूआती 11 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी नजर आ सकते हैं. वहीं वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के जगह भारतीय टीम में शामिल किए मोहम्मद शमी लंबे वक्त के बाद मैदान पर उतरेंगे. वह इंग्लैंग दौरे के बाद मैदान पर वापसी करेंगे. उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेला है.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले शमी ने एनसीए में बॉलिंग के कुछ सेशन किए थे और सेलेक्टर्स का मानना है कि यह उनके लय में वापस आने के लिए पर्याप्त है. वहीं शमी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में खेलकर अपनी लय वापस करना चाहेंगे.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भी वापसी होगी. वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वॉर्म अप मुकाबसे से बाहर रहे थे. वहीं दूसरे वार्म अप मैच में खुद को बाहर रखने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में वापसी करेंगे.
वहीं इस प्रैक्टिस मुकाबले में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में दूसरे स्पिनर को टेस्ट करना चाहेंगे. भारत के लिए अक्षर पटेल पहले स्पिनर तय हैं पर दूसरे स्पिनर के लिए आर अश्विन और युजवेंद्र चहल के बीच टक्कर होगी. वहीं दीपक हुड्डा को भी शामिल किया जा सकता है पर इसके लिए टीम को गेंदबाजी से समझौता करना पड़ सकता है.
सुबह 9:30 बजे शुरू होगा मैच, जानिए कैसे देख सकेंगे लाइव
भारतीय टीम अपना पहला वार्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. इसके बाद 19 अक्टूबर को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी. यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोनों मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
वार्म-अप मैच में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11?
रोहित शर्मा (कप्तान), केेएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















