Ind Vs Aus: इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी होगा बदलाव, जानिए
वहीं उमेश यादव भी चोटिल हैं और टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में किसी अन्य गेंदबाज को उनकी जगह टीम में शामिल करेगी. इस बारे में रहाणे ने कहा,''उमेश के चोटिल होने की वजह से अन्य गेंदबाजों को मौका मिलेगा जो उच्च स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर सकेंगे.''

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब भारतीय टीम बढ़त लेना चाहेगा. इसके लिए अब टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में हर संभव प्रयास करेगी. वहीं रोहित शर्मा का टीम के साथ जुड़ जाने की वजह से टीम का मनोबल बढ़ा है. अब कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि रोहित शर्मा नेट्स में शानदार टच में दिख रहे हैं और सिडनी में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट में वह भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी ही करेंगे.
रहाणे ने कहा,'' रोहित नेट्स पर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. रोहित ने पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में टीम के लिए ओपनिंग की है और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है और वो इस टेस्ट मैच में भी ओपनिंग करते ही नजर आएंगे.''
वहीं उमेश यादव भी चोटिल हैं और टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में किसी अन्य गेंदबाज को उनकी जगह टीम में शामिल करेगी. इस बारे में रहाणे ने कहा,''उमेश के चोटिल होने की वजह से अन्य गेंदबाजों को मौका मिलेगा जो उच्च स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर सकेंगे.''
ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी होंगे बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी तीसरे टेस्ट के लिए एक से ज्यादा बदलाव होना तय है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पेन ने पहले ही साफ कर दिया है कि तीसरे टेस्ट के लिए डेविड वार्नर की टीम में वापसी होगी.
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर के साथ विल पुकोवस्की को मौका दे सकती है. विल पुकोवस्की के डेब्यू करने की स्थिति में मैथ्यू वेड या ट्रेविस हेड में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. अधिक संभावना है कि हेड ही बाहर बैठेंगे क्योंकि वह भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अब तक कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.
Source: IOCL


















