IND vs BAN: विजयदशमी पर टीम इंडिया का धमाका, संजू-सूर्या के दम पर तोड़ डाला टी20 में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
Highest Total in T20 Cricket History: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 297 रन बना दिए हैं. यह भारत का टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल है.
India Highest total in T20I: भारत ने हैदराबाद में खेले गए टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बना लिए हैं. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, लेकिन टीम इंडिया का इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर 260 रन था, जो उसने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. टीम इंडिया को 297 के स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान संजू सैमसन का रहा, जिन्होंने 47 गेंद में 11 रन की तूफानी पारी खेली.
टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर
टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर नेपाल के नाम है, जिसने साल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. इसलिए अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया के नाम हो गया है. भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पूर्व इस सूची में दूसरे स्थान पर चेक रिपब्लिक था, जिसने 2019 में तुर्की के खिलाफ मैच में 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. अफगानिस्तान के नाम भी 278 रनों का ही रिकॉर्ड है, जो उसने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.
314 रन - नेपाल (बनाम मंगोलिया)
297 रन - भारत (बनाम बांग्लादेश)
278 रन - चेक रिपब्लिक (बनाम तुर्की)
भारत को इस ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाने में संजू सैमसन ने 111 रनों का योगदान दिया, जिन्होंने महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. इन दोनों के आउट होने के बाद भी टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप में स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया. रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 8 छक्के लगाए. पराग ने 14 गेंद में 34 रन, वहीं पांड्या ने 18 गेंद में 47 रन की तूफानी पारी खेली. बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा इकॉनमी के रेट से रन लुटाए.
यह भी पढ़ें: