एक्सप्लोरर
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भारत के सामने होंगी ये 3 चुनौतियां
दुनिया की नंबर वन भारतीय टेस्ट टीम को इस सीरीज में तीन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि टर्निग विकेटों पर साहा को मौका मिलना चाहिए.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आयोजन हुआ था जहां दोनों टीमों के बीच ये सीरीज ड्रॉ रही थी. पहला मैच धर्मशाला में धुलने के बाद दूसरा मैच भारत ने जीता था तो वहीं तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीतकर सीरीज को ड्रॉ करवा दिया था. अब टेस्ट सीरीज के लिए भारत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ओपनिंग और बुमराह और ना मौजूदगी है. यहां रोहित शर्मा को पहली बार टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है. चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पहले ही ये बात कह चुके हैं कि रोहित शर्मा वनडे में कमाल की बल्लेबाजी करते हैं लेकिन अब टीम को टेस्ट में उन्हें आजमाना है और अगर रोहित इसमें भी कामयाब रहते हैं तो पूरी टीम के लिए ये अच्छा होगा. वहीं दूसरी तरफ बुमराह चोट के कारण बाहर है जिसे देखते हुए टीम इंडिया की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर कर सकती है. दुनिया की नंबर वन भारतीय टेस्ट टीम को इस सीरीज में तीन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पहली चुनौती लोकेश राहुल का खराब फॉर्म रही है. इसी वजह से चयनकर्ता ओपनर के रूप में रोहित शर्मा पर आस लगाए हुए हैं. लेकिन, रोहित अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से खेलते हुए खाता खोले बिना आउट हो गए थे. मेजबान टीम के लिए दूसरी चुनौती विकेटकीपर को लेकर है. टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग को लेकर ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा के बीच मुकाबला है. पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि टर्निग विकेटों पर साहा को मौका मिलना चाहिए. हालांकि कोच शास्त्री पहले ही यह चुके हैं कि पंत को भी लंबे मौके दिए जाएंगे. भारतीय टीम के लिए तीसरी समस्या जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी है. बुमराह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अब वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
















