IND vs SA 3rd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया, सेंचुरियन में दर्ज की रोमांचक जीत
India vs South Africa: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 11 रनों से हरा दिया. भारत के लिए तिलक वर्मा ने शतक लगाया.

Background
India vs South Africa Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. लिहाजा यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. बैटिंग लाइनअप बुरी तरह फ्लॉप हुआ था. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले दोनों मैचों में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अभिषेक शर्मा ने भी बतौर ओपनर निराश किया है. लिहाजा इस मैच के लिए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है. हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में कुछ रन जोड़े थे. वे इस बार भी मैदान पर उतर सकते हैं. वरुण चक्रवर्ती ने दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया है. वे इस बार भी भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
भारत ने टी20 सीरीज का पहला मैच 61 रनों से जीता था. यह मैच डरबन में खेला गया था. सीरीज का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता. अब तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके चौथा और आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.
भारत-दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका : रीज़ा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला
IND vs SA 3rd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 11 रनों से हरा दिया है. उसने इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 219 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक जड़ा. तिलक ने नाबाद 107 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. अर्शदीप ने 3 विकेट लिए. वरुण ने 2 विकेट लिए. अक्षर और हार्दिक ने 1-1 विकेट लिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs SA 3rd T20 Live: अर्शदीप ने झटका विकेट, रोमांचक हुआ मुकाबला
अर्शदीप सिंह ने मुकाबला भारत के पक्ष में ला दिया है. उन्होंने मार्को जानेसन को आउट कर दिया. जानेसन 54 रन बनाकर आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 3 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है. उसने 19.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 202 रन बनाए हैं. अब सिमलाने और कोएत्जे क्रीज पर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















