IND vs SA 5th T20 Highlights: 10 ओवर में 118-1 था दक्षिण अफ्रीका, फिर भारतीय गेंदबाजों ने पलटी बाजी; धड़ाधड़ विकेट लेकर जीता मैच
IND vs SA 5th T20 Full Highlights: भारत ने पांचवां टी20 मैच जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की.
LIVE

Background
यहां आप भारत और दक्षिण अफ्रीका के पांचवें टी20 मैच का लाइव स्कोर देख सकेंगे. साथ ही आपको इस मैच का हर अपडेट यहां मिलेगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. पहला टी20 भारत ने जीता था तो दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका जीती थी. इसके बाद तीसरा टी20 टीम इंडिया ने जीता. फिर लखनऊ में चौथा टी20 कोहरे और धुंध की वजह से रद्द हो गया था. अब देखने वाली बात होगी कि पांचवां टी20 कौन जीतता है.
हेड टू हेड में कौन आगे?
टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 35 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं. दो मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 10 टी20 मैचों में सात बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. इसमें एक मैच नो रिजल्ट भी रहा है.
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर इस मैच में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का पलड़ा भारी दिखा रहा है. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी
टीम एक मैच जीत चुकी है, लेकिन अहमदाबाद के भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में इस मैच में भी जीत की ज्यादा संभावना भारत की है. हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि मुकाबला 60-40 का है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले होते हैं. मौसम को देखते हुए थोड़ी बहुत ओस यहां भी पड़ सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. पिच की बात करें तो यहां रन बनाना आसान देखा गया है. यानी बल्लेबाजों की यहां ज्यादा मिलती है. हालांकि, शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाज भी अच्छी स्विंग प्राप्त कर सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन/शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी/ओटनील बार्टमैन
IND vs SA 5th T20 Full Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की. पांचवें टी20 मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हालांकि, इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 118 रन था, लेकिन 11वें ओवर से भारतीय गेंदबाजों ने मैच पलट दिया और फिर धड़ाधड़ विकेट लेकर मैच भी जीत लिया. भारत ने 30 रनों से पांचवां टी20 जीता. दक्षिण अफ्रीकी टीम 201 रन ही बना सकी. भारत के लिए बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने 22 गेंद में 37 और अभिषेक शर्मा ने 21 गेंद में 34 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 25 गेंद में 63 और तिलक वर्मा ने 42 गेंद में 73 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी में वरुछ चक्रवर्ती ने 4 विकेट चटकाए तो जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए.
IND vs SA 5th T20 Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 185-8
18 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 185 रन है. दक्षिण अफ्रीका को 12 गेंद में जीत के लिए 47 रन बनाने हैं. भारत की जीत लगभग पक्की हो चुकी है. कॉर्बिन बॉश और लुंगी नगिदी क्रीज पर हैं. बुमराह का एक ओवर बाकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















