IND vs SA 2nd Test, Day-1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, द. अफ्रीका ने बनाए 247 रन; तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने की वापसी
IND vs SA 2nd Test, Day-1 Highlights: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाकर 247 रन बना लिए हैं.
LIVE

Background
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. शनिवार को टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं. इससे पहले टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले और दूसरे सेशन में टीम इंडिया को 1-1 विकेट मिला था, तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने 4 विकेट चटकाए.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 81.5 ओवरों में 247/6 है. सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए, जो अपने अर्धशतक से 1 रन से चूक गए. टेम्बा बावुमा ने भी 41 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले एडन मार्क्रम (38) और रयान रिकेल्टन (35) ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की थी.
पहले दिन भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. उन्होंने 17 ओवरों में 48 रन दिए. बड़ी बात ये रही कि जसप्रीत बुमराह ने भी पहले दिन 17 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाया. पहले दिन एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा के नाम रहा. पढ़ें तीनों सेशन में क्या कुछ हुआ.
पहले सेशन में क्या कुछ हुआ
एडन मार्क्रम और रयान रिकेल्टन ने दक्षिण अफ़्रीकी पारी की शुरुआत की, दोनों ने सधी हुई शुरुआत की. मार्क्रम ने अपनी 17वीं गेंद पर पहला रन बनाया, उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका मारा. लेकिन 7वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर बुमराह ने एक अच्छा मौका बनाया जब गेंद मार्क्रम के बल्ले से लगकर स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में गई. लेकिन राहुल से ये कैच छूट गया, जबकि ये काफी आसान कैच होता. मार्क्रम इस समय 4 के स्कोर पर थे.
इसके बाद ऋषभ पंत वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी को भी गेंदबाजी के लिए लाए लेकिन वह भी पहला विकेट नहीं दिला पाए. 17वें ओवर में मार्क्रम और रिकेल्टन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट पहले सेशन के आखिरी ओवर में गिरा, जसप्रीत बुमराह ने मार्क्रम को शानदार गेंद पर बोल्ड किया. मार्क्रम ने 38 रन बनाए. सेशन का खेल खत्म होने तक रयान 35 रन बनाकर नाबाद रहे.
पहले सेशन ने एकमात्र विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला, उन्होंने 6.5 ओवरों में मात्र 7 रन ही दिए. मोहम्मद सिराज ने 5 ओवरों में 15 रन दिए, नितीश कुमार रेड्डी ने 4 ओवरों में 21 रन दिए. वाशिंगटन सुन्दर ने 7 ओवरों में 23 और कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 7 रन दिए. चारों को कोई विकेट नहीं मिला.
दूसरे सेशन में भी भारत को मिला सिर्फ 1 विकेट
दूसरे सेशन की शुरुआत विकेट के साथ हुई थी, कुलदीप यादव ने 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर रयान रिकेल्टन को विकेट कीपर के हाथों कैच आउट कराया था. रिकेल्टन ने 82 गेंदों में 35 रन बनाए. लेकिन इसके बाद भारत के गेंदबाज विकेट को तरसते नजर आए.
ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेम्बा बावुमा ने सेशन का खेल खत्म होने तक दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया, दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है. स्टब्स 82 गेंदों में 32 और टेम्बा बावुमा 86 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे सेशन में 28 ओवर 5 गेंदों का खेल हुआ, जिसमें 74 रन बने और 1 विकेट गिरा.
तीसरे सेशन में चला भारतीय गेंदबाजों का जादू
तीसरे सेशन की शुरुआत टेम्बा बावुमा के विकेट के साथ हुई. रवींद्र जडेजा ने उन्हें 58वें ओवर में आउट किया, जिस पर यशस्वी जायसवाल ने आगे डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा था. इसके कुछ मिनट बाद 64वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स भी पवेलियन लौट गए, उन्हें कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. स्टब्स 49 रन बनाकर स्लिप में कैच आउट हुए.
68वें ओवर में विलेम मुल्डर को कुलदीप ने ललचाई हुई गेंद डाली, जिस पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में वह कैच आउट हुए. ये कुलदीप का तीसरा विकेट था. इसके बाद टोनी डी जोरजी और सेनुरन मुथुसामी के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले तोड़ा. सिराज ने 82वें ओवर की पहली गेंद पर जोरजी को विकेट कीपर के हाथों कैच आउट कराया. इसी ओवर में दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई. इस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 247/6 था. मुथुसामी 45 गेंदों में 25 और कैइल वेरेन्ने 4 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे थे.
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
एडन मार्क्रम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टोनी डी जोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज.
टॉस पर कप्तानों का बयान
टेस्ट कप्तानी पर पंत ने कहा, "गर्व का पल है. मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था लेकिन इस मौके को अच्छे से भुनाना चाहता हूं." उन्होंने आगे कहा, "हमें लगता है कि विकेट बैटिंग के लिए अच्छा है लेकिन साथ ही पहले बॉलिंग करना भी बुरा ऑप्शन नहीं है."
टॉस जीतकर टेम्बा बावुमा ने कहा, "हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. विकेट काफी बेहतर दिख रहा है. हम पहले अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे और वहीं से गेम खेलेंगे. पिच पर कोई दरार नजर नहीं आ रही है. यहां पहला टेस्ट खेला जा रहा है और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर खुश हूं."
लंच से पहले होगा टी-ब्रेक
टेस्ट क्रिकेट के दिन में 3 सेशन होते हैं. पहले सेशन के बाद लंच होता है और दूसरे के बाद टी-ब्रेक. लेकिन गुवाहाटी में अलग होगा. पहले सेशन के बाद टी-ब्रेक होगा और दूसरे सेशन के बाद लंच ब्रेक होगा.
- पहला सेशन- सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
- टी-ब्रेक- 11 बजे से 11:20 तक
- दूसरा सेशन- सुबह 11:20 से दोपहर 1:20 बजे तक
- लंच ब्रेक- दोपहर 1:20 से दोपहर 2 बजे तक
- तीसरा सेशन- दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक.
0-1 से पिछड़ी हुई है टीम इंडिया
कोलकाता में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया 2 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है. टेम्बा बावुमा एंड टीम अगर इस टेस्ट को ड्रा कराने में भी सफल रही तो मेहमान टीम सीरीज जीत जाएगी. इसलिए भारत को सीरीज बराबर पर खत्म करने के लिए ये टेस्ट हर हाल में जीतना है.
IND vs SA 2nd Test, Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल (संक्षेप में)
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एडन मार्क्रम को 4 रन पर जीवनदान मिला, जब केएल राहुल ने उनका कैच छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने रयान रिकेल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. मार्क्रम पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए, इसी के साथ सेशन का अंत हुआ.
दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में कुलदीप यादव ने रयान रिकेल्टन को कैच आउट कराया. रिकेल्टन ने 35 रन बनाए. लेकिन इसके बाद टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की, दोनों ने दूसरे सेशन में दूसरा विकेट नहीं गंवाया.
लेकिन तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की. तीसरे सेशन का पहला विकेट रवींद्र जडेजा ने टेम्बा बावुमा के रूप में लिया, इस पर यशस्वी ने शानदार कैच पकड़ा. बावुमा ने 41 रन बनाए. इसके बाद कुलदीप यादव नए ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में बड़ा विकेट लिया. स्टब्स 49 रन बनाकर आउट हुए, वह अपने अर्धशतक से 1 रन से चूक गए.
इसके बाद कुलदीप यादव ने विलेम मुल्डर के रूप में इस पारी का अपना तीसरा विकेट लिया. दिन का खेल खत्म होने से पहले ऋषभ पंत ने नई गेंद ली, अगले ही ओवर (82वें ओवर) में मोहम्मद सिराज ने टोनी डी जोरजी के रूप में दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट लिया.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाकर 247 रन बना लिए हैं. सेनुरन मुथुसामी 45 गेंदों में 25 और कैइल वेरेन्ने 4 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs SA Live Score: पहले दिन का खेल समाप्त
81.5 ओवर- मोहम्मद सिराज ने कैइल वेरेन्ने को बाउंसर गेंद डाली, जिस पर बल्लेबाज गेंद को पढ़ नहीं पाए. हालांकि उन्होंने शॉट खेला, इसके बाद अंपायर ने लाइट मीटर लेकर फोर्थ अंपायर को मैदान पर बुलाया. मैच समाप्ति की घोषणा कर दी गई है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 81.5 ओवरों में 247/6 है.
- दक्षिण अफ्रीका- 247/6 (81.5) (पहले दिन का समाप्त)
- सेनुरन मुथुसामी- 25* (45)
- कैइल वेरेन्ने- 1* (4)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















