सरफराज खान के लिए खास है बेंगलुरु का मैदान, 9 साल पहले भी किया था कमाल; BCCI ने शेयर किया वीडियो
Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में शानदार शतक लगाया. इस शतक के बाद BCCI ने एक खास वीडियो शेयर किया.
Bengaluru Stadium Special For Sarfaraz Khan: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) शतक लगाने के बाद से ही चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 110 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. यह सरफराज का अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहला शतक रहा. इसी बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर बताया कि क्यों सरफराज के लिए बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खास है.
इससे पहले 2015 में सरफराज इस मैदान पर कमाल कर चुके हैं. 2015 के आईपीएल में सरफराज ने इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 21 गेंदों में 45 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला था. किंग कोहली ने सरफराज की इस पारी का सिर झुकाकर सम्मान भी किया था. कोहली का सिर झुकाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
अब बीसीसीआई ने वहीं पुराना वीडियो शेयर किया. वीडियो को दो हिस्सों में साझा किया गया. पहले हिस्सा (ऊपरी) में सरफराज खान 2015 आईपीएल में शानदार पारी खेलने के बाद लौटते हुए दिख रहे हैं. फिर दूसरे में हिस्से में सरफराज के पहले टेस्ट शतक का सेलिब्रेशन दिखाया जा रहा है. इस वीडियो से साफ समझ आता है कि सरफराज के लिए बेंगलुरु का स्टेडियम कितना खास है. इतना नहीं उनके लिए विराट कोहली की मौजदगी भी बहुत खास है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "वही मैदान. वही चेहरे. वही एहसास. अलग साल." यहां देखें वीडियो...
Familiar venue 🏟️
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
Familiar faces ☺️
Familiar feels 👏
Different years 🗓️#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/W3P8126Lv6
कोहली के साथ की शानदार साझेदारी
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का विकेट गिर जाने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने तीसरे विकेट के लिए 136 (163 गेंद) रनों की साझेदारी की. कोहली और सरफराज की इस साझेदारी ने टीम इंडिया को काफी मजबूती प्रदान की. इसके बाद अब पंत के साथ सरफराज की साझेदारी चल रही है. दोनों ने चौथे दिन बारिश के कारण खेल रुकने तक 113* (132 गेंद) रनों की साझेदारी कर ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही यह साझेदारी कितनी लंबी चलती है.
ये भी पढ़ें...
Sarfaraz Khan IND vs NZ: सरफराज खान ने कूद-कूद कर ऋषभ पंत को आउट होने से बचाया, वायरल वीडियो