IND vs ENG Semi Final: इंग्लैंड के खिलाफ होगा 'असली खेल', टीम इंडिया की ये हो सकती है प्लेइंग 11
T20 World Cup 2024 IND vs ENG: टीम इंडिया का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना होगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव हो सकता है.

T20 World Cup 2024 IND vs ENG: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए तैयार है. उसका इंग्लैंड से सामना होना है. भारत ने इस टी20 विश्व कप में अभी तक सभी मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बदले के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड ने उसे 2022 के सेमीफाइनल में हरा दिया. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी. कुलदीप यादव उसके लिए अहम साबित हो सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी. अगर कोई बदलाव हुआ भी तो युजवेंद्र चहल की एंट्री हो सकती है. चहल अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं और कई मौकों पर टीम के लिए अहम साबित हो चुके हैं. उनके साथ-साथ कुलदीप यादव भी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. कुलदीप इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी. वे इस मैच में भी अहम साबित हो सकते हैं. विराट कोहली इस टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं कर सके हैं. वे बतौर ओपनर अभी तक फेल रहे हैं. लेकिन कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अगर उनका बल्ला चल गया तो इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब हो जाएगी. कोहली बड़े मैचों में कई बार दम दिखा चुके हैं. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का प्रदर्शन भी अहम साबित हो सकता है.
भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले, आदिल राशिद
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: अफगान बल्लेबाजों ने टीम को किया शर्मिंदा, बल्ले से ज़्यादा 'एक्स्ट्रा' से कैसे बन गए रन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















