ICC WTC Points Table 2025-27: भारत की पहली जीत के बाद हुआ बड़ा फेरबदल, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लेटेस्ट अंक तालिका
ICC World Test Championship Points Table 2025-27: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया. ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में भारत को पहली जीत है.

ICC WTC Points Table 2025-2027: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपनी पहली जीत दर्ज की है, उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया. ये भारत की इतिहास में विदेशी जमीं पर सबसे बड़ी जीत (रनों के आधार पर) है. देखें इसके बाद डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में क्या बदलाव हुआ. भारत किस स्थान पर है और इंग्लैंड को इसका क्या नुकसान हुआ.
एजबेस्टन में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की बात करें तो टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी. शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का जादू देखने को मिला. सिराज ने 6 और आकाश ने 4 विकेट चटकाए, इंग्लैंड 407 रनों पर ढेर हो गई.
दूसरी पारी भरा तने 527 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा. चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे. पांचवे दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ, लेकिन जब मैच हुआ तो आकाश दीप एक बार फिर बरस पड़े. उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मैच में 10 विकेट पूरे किए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रनों पर सिमट गई और भारत ने 336 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप 2025-27 की लेटेस्ट अंक तालिका
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टॉप 2 में मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2 में से 2 मैच जीते हैं, 24 अंकों के साथ वह पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 1 मैच जीता है और एक मैच ड्रा खेला है. श्रीलंका के 16 अंक हैं.
टीम इंडिया इस जीत के बाद तीसरे नंबर पर आ गई है. गिल एंड टीम ने 1 मैच जीता और 1 हारा है. इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड टॉप 2 में थी, लेकिन अब खिसककर चौथे नंबर पर आ गई है. इंग्लैंड ने भी 2 में से 1 टेस्ट जीता और 1 हारा है. भारत और इंग्लैंड के 12-12 अंक हैं.
पांचवे नंबर पर बांग्लादेश है, जिसने 2 में से 1 टेस्ट हारा है और 1 ड्रा खेला है. टीम के 4 अंक हैं. वेस्टइंडीज ने अपने दोनों टेस्ट हारे हैं, इसलिए वह अभी छठे नंबर पर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















