वर्ल्ड कप 2019: ग्लव्स विवाद पर सुरेश रैना ने किया धोनी का समर्थन, कहा- हमें अपने देश से प्यार है
बीसीसीआई ने इस मामले में आईसीसी से अपील की थी कि उन्हें मैच के दौरान ऐसे ग्लव्स पहनने दिए जाएं लेकिन आईसीसी ने कहा कि ''धोनी को 'बलिदान बैज वाले' ग्लव्स पहनने की इजाजत नहीं है.

ग्लव्स पर 'बलिदान' लोगो के विवाद को देखते हुए अब सुरेश रैना ने भी धोनी का समर्थन किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धोनी ने एक ऐसा ग्लव्स पहना था जिसपर बलिदान का लोगो था. ऐसी लोगो वाली चीज सिर्फ पैरा कमांडो ही पहन सकते हैं. अब इसपर आईसीसी और बीसीसीआई आमने सामने है.
इसी को देखते हुए अब सुरेश रैना ने भी धोनी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, '' जब हम मैदान पर होते हैं तो हम सबकुछ अपने देश के लिए कर रहे होते हैं जिससे हमारे देश को हमपर गर्व हो. हम सब अपने देश से प्यार करते हैं और कुछ यही एमएस धोनी ने भी किया है. उन्होंने बलिदान देने वाले हीरो को सम्मान दिया है. इसे देशभक्ति के रुप में देखा जाना चाहिए न की राष्ट्रवाद के रुप में.''
भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जहां टीम ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इस दौरान एमएस धोनी के साथ कुछ ऐसा हुआ जो अभी तक सुर्खियों में हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बैट्स्मैन एमएस धोनी के गल्व्स की. दरअसल धोनी ने इस मैच में जो ग्लव्स पहना था वो हेरे रंग का था लेकिन उस गल्व्स के सामने की तरफ पैरा मिलिट्री का बलिदान लोगो भी था. लेकिन मैच के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ. मैच के दो दिन बाद ये विवाद सामने आ गया कि धोनी अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर बलिदान लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि ये आईसीसी के नियमों के खिलाफ है.
While we are on the field, we devote ourselves to our country & we give all we can to make India proud. We all love our country & that’s exactly @msdhoni has done, saluting the sacrifices of our heroes & honouring them. It should be taken as an act of patriotism & not nationalism
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) June 7, 2019
बीसीसीआई ने इस मामले में आईसीसी से अपील की थी कि उन्हें मैच के दौरान ऐसे ग्लव्स पहनने दिए जाएं लेकिन आईसीसी ने कहा कि ''धोनी को 'बलिदान बैज वाले' ग्लव्स पहनने की इजाजत नहीं है. हमारा नियम लोगो लगाने की इजाजत नहीं देता.'' ICC ईवेंट के नियम किसी भी व्यक्तिगत संदेश या लोगो को कपड़ों या उपकरणों पर लगाने अनुमति नहीं देते हैं. इसके साथ ही लोगो विकेटकीपर दस्ताने से जुड़े नियमों को खिलाफ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















