Champions Trophy 2025 Final: कब और कहां खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल? जानें भारत का किससे होगा मुकाबला
India Champions Trophy 2025 Final: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. लेकिन अभी तक फाइनल की दूसरी टीम का पता नहीं चल पाया है.

India Champions Trophy 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हरा दिया और अब फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में चौथी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम अब फाइनल मैच रविवार को खेलेगी. लेकिन उसका सामना किससे होगा, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. यह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच पर निर्भर करेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला गया. अब दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार को लाहौर में खेला जाएगा. यह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आयोजित होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम दुबई में रविवार को भारत से भिडे़गी. टीम इंडिया 9 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से फाइनल मैच खेलेगी.
टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन -
भारत के लिए इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. उन्होंने 4 मैचों में 217 रन बटोरे हैं. श्रेयस अय्यर भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अय्यर ने 4 मैचों में 195 रन बनाए हैं. अगर ओवर ऑल देखें तो लिस्ट में इंग्लैंड के बेन डकेट टॉप पर हैं. उन्होंने 3 मैचों में 227 रन बनाए हैं.
भारत का टूर्नामेंट में ओवर ऑल ऐसा रहा प्रदर्शन -
टीम इंडिया ने पहले ग्रुप मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. उसने इसके बाद पाकिस्तान को पटका. भारत ने उसके खिलाफ भी 6 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदा. अब टीम इंडिया 9 मार्च, रविवार को फाइनल खेलेगी. रोहित शर्मा टीम इंडिया को चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Semi-Final: खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध! भारत की जीत के बाद में घुसा शख्स, राहुल को लगाया गले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















