जिम्बाब्वे के लिए तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने हेमिल्टन मसाकाद्जा
जिम्बाब्वे क्रिकेट बड़ा फैसला लेते हुए ग्रीम क्रेमर की जगह हेमिल्टन मसाकाद्जा को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का नियुक्त किया गया है.
जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने अनुभवी बल्लेबाज हेमिल्टन मसाकाद्जा को खेल के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया है. तीन सदस्यों की चयन पैनल ने मसाकाद्जा के अलावा पीटर मूर को टीम का उप-कप्तान बनाया है. मसाकदजा को क्रिकेट के सीजन 2019-20 के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है.
35 साल के मसाकाद्जा को ग्रीम क्रेमर की जगह कप्तान चुना गया है. ग्रेमर की कप्तानी में जिम्बाब्वे विश्व कप-2019 के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा था. वह इससे पहले भी तीन टेस्ट, 20 वनडे और 11 टी-20 मैचों की टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
जिम्बाब्वे क्रिकेट की तरफ से बताया गया कि दिलीप चौहान को जिम्बाब्वे की पुरुष टीम के कोच की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वह जिम्बाब्वे-ए और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका भी निभाएंगे.
मसाकाद्जा जिम्बाब्वे के लिए 38 टेस्ट, 204 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. मसाकाद्जा ने टेस्ट क्रिकेट में 30.4 की औसत से 2223 रन बनाए जिसमें उन्होंने आठ अर्द्धशतक और पांच शकत लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में मसाकाद्जा का सार्वधिक स्कोर 158 रन का रहा है.
वहीं वनडे क्रिकेट में मसाकाद्जा का औसत 28.16 का है. मसाकाद्जा ने वनडे क्रिकेट में 5604 रन बनाए हैं जिसमें सार्वधिक स्कोर नाबाद 178 रनों का है. वनडे में मसाकाद्जा के 34 अर्द्धशतक और पांच शकत जड़े हैं.
टी-20 क्रिकेट में मसाकाद्जा ने 27.07 की औसत से 1516 रन बनाए हैं. टी-20 में मसाकाद्जा ने दस बार 50 रनों के आंकड़े को पार किया है.
बल्लेबाजी के अलावा मसाकाद्जा ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया है. मसाकाद्जा ने टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में 16, वनडे में 39 और टी-20 दो विकेट भी लिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















