एक्सप्लोरर
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने कहा- शादी से पहले रह चुके हैं मेरे कई नाजायज संबंध
हैरानी की बात ये है कि अब्दुर रज्जाक ये बात काफी खुश होकर बता रहे थे और उन्हें इस बात पर काफी गर्व भी हो रहा था. पाकिस्तान के ऑल राउंडर ने एक टीवी शो के दौरान ये कहा कि उनके 5-6 लड़कियों के साथ एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर रह चुके हैं.

पाकिस्तान के ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक हाल ही में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने भारत के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा था कि अगर बीसीसीआई चाहे तो मैं उन्हें कोचिंग देने के लिए तैयार हूं. खैर ये तो कोचिंग की बात थी. लेकिन अब एक वीडियो में ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. जी हां पाकिस्तान के ऑल राउंडर ने एक टीवी शो के दौरान ये कहा कि उनके 5-6 लड़कियों के साथ एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर रह चुके हैं. यहां अब भारतीय यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. जहां ये कहा जा रहा है कि जिस खिलाड़ी के इतने नाजायज संबंध थे वो हार्दिक पांड्या को कोचिंग देने जा रहा था.
हैरानी की बात ये है कि अब्दुर रज्जाक ये बात काफी खुश होकर बता रहे थे और उन्हें इस बात पर काफी गर्व भी हो रहा था. वहीं स्टूडियो में बैठे लोग भी अब्दुल रज्जाक के इस खुलासे के बाद तालियां बजा रहे थे. अब्दुल रज्जाक ने एक टीवी शो के दौरान बताया कि उनके 5 से 6 एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर रहे और हर रिश्ता एक से डेढ़ साल तक चला. रज्जाक से जब पूछा गया कि ये रिश्ते शादी से पहले बने या बाद में? तो उन्होंने जवाब दिया कि ये सब शादी के बाद ही हुआ. बता दें कि कॉफी विद करण के दौरान हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के लेकर विवाद हुआ था. जहां हार्दिक पांड्या ने लड़कियों को लेकर काफी कुछ कहा था. अब जब रज्जाक ने पाकिस्तानी टीवी शो में ऐसा बयान दिया है तो जाहिर सी बात है लोग उनके कोचिंग और दूसरी चीजों को लेकर सवाल उठा रहे हैं.Abdul Razzaq openly admitting that he has had 5-6 extramarital affairs till now... Looks proud of it. Now, we know why, and what, he wanted to coach Pandya. #KarkeAaya 😆😂 pic.twitter.com/tEwHiChQyq
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) July 17, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
मध्य प्रदेश
विश्व
Source: IOCL


















