VIDEO: टेस्ट सीरीज में जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कबाब के साथ मनाया जश्न, देखें वायरल वीडियो
England vs New Zealand: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद जश्न मनाया. उनके जश्न में भारतीय डिश कबाब भी शामिल रही.

England vs New Zealand Test Series: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कबाब का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इसमें स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और जो रूट नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड ने सीरीज का दूसरा मैच 5 विकेट से जीता.
न्यूजीलैंड ने सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में 553 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 284 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड के खिलाड़ी पहली पारी में 539 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 299 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के बाद खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. उनके जश्न में भारतीय डिश कबाब भी शामिल था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीता था. जबकि दूसरे मैच में भी 5 विकेट से जीत हासिल की. अब सीरीज का आखिरी मैच 23 जून से खेला जाएगा. इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट टॉप पर हैं. उन्होंने दो मैचों की चार पारियों में 305 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 101.67 का औसत बरकरार रखा.
What better way to celebrate a famous Test win than with a big dirty takeaway? #ENGvNZ pic.twitter.com/wB2sQyvVcW
— Daniel (@DannySenior) June 15, 2022
यह भी पढ़ें : Team India को T20 मैचों में पांड्या को ही बनाना चाहिए कप्तान, इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया सुझाव
ICC ने नितिन मेनन को अंपायरों के एलीट पैनल में बरकरार रखा, 11 सदस्यीय पैनल में इकलौते भारतीय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















