Watch: दिनेश कार्तिक ने नीरज चोपड़ा से भी दूर फेंक दिया भाला? वीडियो में जानें सच
Dinesh Karthik Video: दिनेश कार्तिक ने हाल ही में देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा से मुलाकात की. इस दौरान कार्तिक ने जैवलिन पर भी हाथ आजमाया.

Dinesh Karthik Video: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी टीम एलिमिनेटर मुकाबले तक पहुंची. हालांकि यहां उसे हार का सामना करना पड़ा. कार्तिक आईपीएल के बाद अब देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ दिखाई दिए. कार्तिक और नीरज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें वे दोनों जैवलिन को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के बाद अब जैवलिन में भी हाथ आजमाया है. कार्तिक ने नीरज के सामने भाला फेंक, जो कि काफी दूर तक गया. दरअसल कार्तिक को पेरिस ओलंपिक 2024 से जुड़े एक शो का होस्ट बनाया गया है. इस वजह से उन्होंने ओलंपिक की तैयारी कर रहे एथलीट्स के ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. कार्तिक ने उनकी मेहनत को लेकर बातचीत की. इस दौरान कार्तिक ने नीरज से भी मुलाकात की और भाला फेंका. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया कि कार्तिक ने कितनी दूरी तक भाला फेंका, क्यों कि मार्किंग नहीं बनी हुई थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें कार्तिक भाला फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा उनका हौसला बढ़ाते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि कार्तिक ने आईपीएल 2024 के दौरान कई शानदार पारियां खेली. उन्होंने आरसीबी के लिए 15 मैच खेले. इस दौरान 326 रन बनाए. कार्तिक ने दो अर्धशतक भी लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा. कार्तिक की टीम एलिमिनेटर में हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी. उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराया था. आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह आरसीबी के विराट कोहली रहे.
Dinesh Karthik, the Javelin thrower 😎😎😎#Olympics #ParisOlympics2024 #IPL2024 #T20WorldCup pic.twitter.com/7nU3I8Imk3
— Dinesh Karthik Fan Club (@DKFANFOREVER) May 28, 2024
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा 'द ग्रेटेस्ट' कैप्टन! कूल-कूल धोनी और एग्रेसिव कोहली; इस रिकॉर्ड के आगे भरते हैं पानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















