एक्सप्लोरर
एशिया में लगातार 9 टॉस हारने के बाद, रांची में अपनी जगह किसी और को टॉस करने भेेजेंगे फाफ डु प्लेसिस
फाफ ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वह टॉस के लिए मैदान पर नहीं जाएंगे.

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस यहां होने वाले तीसरे मैच में टॉस के दौरान खुद मैदान पर नहीं आएंगे. एशिया में फाफ अबतक लगातार नौ बार टॉस हार चुके हैं और भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में वह अपनी जगह किसी और खिलाड़ी को टॉस के लिए भेजेंगे. क्रिकबज के अनुसार, तीसरा टेस्ट मैच यहां जेएससीए इंटरनेशनल कॉम्पलेक्स स्टेडियम में शनिवार से शुरू होगा और फाफ ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वह टॉस के लिए मैदान पर नहीं जाएंगे. फाफ ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को पहली पारी का लाभ उठाना होगा. उन्होंने कहा, "हमें पहली पारी में बड़े रन बनाने होंगे. जब आप पहली पारी में रन बनाते हैं तो वहा से कुछ भी संभव है. हमारे लिए पहली पारी में रन बहुत महत्वपूर्ण है और दूसरी पारी में कुछ भी हो सकता है." भारत पहली सीरीज अपने नाम कर चुका है और मेहमान टीम की नजरें अखिरी मैच को जीतकर अपने खोए हुए सम्मान को पाने पर होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


















