एक्सप्लोरर
CT2017: फिटनेस टेस्ट में दो बार फेल उमर अकमल चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर

लाहौर: बीते दो दिनों में दो फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किए गए उमर अकमल को इंग्लैंड से वापस बुला लिया है. चयनकर्ता उमर अकमल की जगह उमर अमीन या हारिस सोहेल को टीम में शामिल करने पर चर्चा कर रहे हैं. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान के हवाले से लिखा है, "वह (उमर अकमल) चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड में चल रहे ट्रेनिंग कैम्प में दो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. चूंकि हमारी नीति है कि हम टीम में अनफिट खिलाड़ियों को नहीं लेते हैं, इसलिए हमने उन्हें वापस बुला लिया है." उन्होंने कहा, "हम उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को भेजेंगे. हमारे पास 25 मई की अंतिम तारिख है, इसलिए हमारे पास उनका विकल्प चुनने के लिए समय है." पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए उमर अकमल को चुना नहीं गया था लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL
















