एक्सप्लोरर
वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद अब ध्यान फिर आईपीएल पर: दिनेश कार्तिक
World Cup 2019: चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के लिए चुना था जिससे संकेत मिले थे कि उन्हें विश्व कप टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन तमिलनाडु के अनुभवी कार्तिक ने उन्हें टीम में जगह बनाने की दौड़ में पछाड़ दिया.

बैकअप विकेटकीपर के रूप में भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का मानना है कि चयनकर्ताओं के इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की 15 सदस्यीय टीम चुनने के बाद अब ध्यान दोबारा आईपीएल पर आ गया है. कार्तिक ने कहा, ‘‘अब टीम चुन ली गई है. जो भी टीम का हिस्सा हैं उनके नाम की घोषणा हो गई है, मुझे लगता है कि अब ध्यान फिर आईपीएल पर है. मुझे लगता है कि सब कुछ वापस पटरी पर आ गया है.’’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू वनडे सीरीज़ के लिए कार्तिक को टीम से बाहर किए जाने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं, कि उनका विश्व कप सपना टूट गया है. यह सीरीज़ विश्व कप से पहले भारत की आखिरी प्रतियोगिता थी. चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के लिए चुना था जिससे संकेत मिले थे कि उन्हें विश्व कप टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन तमिलनाडु के अनुभवी कार्तिक ने उन्हें टीम में जगह बनाने की दौड़ में पछाड़ दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
















