Team India Captain: रोहित का संन्यास, अब ये 3 खिलाड़ी संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी; लिस्ट में सूर्या नहीं
Team India Captain: भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है. जानिए उनके बाद कौन से 3 खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं.

Team India Captain: बीते शनिवार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता होने का तमगा हासिल किया है. एक तरफ भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस ऐतिहासिक जीत से खुशी से झूम उठे थे, लेकिन कुछ देर बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. हालांकि उनके अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है, लेकिन रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में एक नए कप्तान की जरूरत है. तो चलिए उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो रोहित शर्मा की जगह भारत की टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने गेंद और बल्ले से भी योगदान दिया. हार्दिक अब तक 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से टीम ने 10 मौकों पर जीत दर्ज की है. उन्हें IPL में भी कप्तानी का अनुभव है क्योंकि 2022 में उन्हीं के कप्तान रहते गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को भी हराया था. हार्दिक को कप्तानी में अनुभव भी है और सफल भी रहे हैं, लेकिन कप्तान किसे बनाया जाएगा, यह फैसला चयनकर्ताओं पर निर्भर है.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने IPL 2024 में वापसी करते हुए 446 रन बनाए. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जाने के बहुत करीब आ गई थी. बता दें कि पंत को 5 मैचों में भारत की कप्तानी करने का भी अनुभव है. पंत विश्व कप की धीमी पिचों पर भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 8 मैचों में कुल 171 रन बनाकर दिखाया कि वे टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए एक विश्वसनीय खिलाड़ी बन सकते हैं और टीम का भार भी संभाल सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ को हालांकि भारत की नेशनल टीम में लगातार मौके नहीं मिले हैं, लेकिन अब तक भारत के लिए 19 टी20 मैचों में 500 रन बना लिए हैं. इनमें एक शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. IPL 2024 में उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को करीब-करीब प्लेऑफ में पहुंचा ही दिया था. उन्होंने 3 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिनमें से टीम 2 मौकों पर विजयी रही. ये आंकड़े गायकवाड़ को भारतीय टीम के कप्तान होने का एक बड़ा दावेदार साबित करते हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















