मेयर चुनाव के टलने पर आप पार्टी के MLA सोमनाथ भारती जी से ख़ास बातचीत | Khabar Garam Hai
Episode Description
नमस्कार आप सुन रहे हैं खबर गरम हैं सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर । आज खबर गरम हैं में हमारे साथ मौजूद हैं AAP पार्टी के MLA सोमनाथ भारती जी। दिल्ली में MCD चुनाव के बाद मेयर चुनाव लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं और इसके बार बार टलने से AAP और BJP पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी माहौल गरम होता जा रहा हैं। आज खबर गरम हैं में हम सोमनाथ भारती जी से दिल्ली मेयर चुनाव के टलने और बीजेपी और आम आदमी पार्टी के एक दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप प्रत्यारोप पर बात करेंगे और जानेंगे क्या मानना हैं सोमनाथ भारती जी का। आइये सुनते हैं सोमनाथ भारती जी को राजेश कुमार के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
ऐसी और खबरों के लिए सुनते रहे खबर गरम हैं सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।























