राहुल गांधी से बातचीत के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं लिखकर देता हूं कि मोदी सरकार अब नहीं आएगी | Khabar Din Bhar
Episode Description
सुनिए आज शाम देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
राहुल गांधी से बातचीत के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं लिखकर देता हूं कि मोदी सरकार अब नहीं आएगी
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार आई तो एक करोड़ पांच लाख परिवारों को पांच सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी
पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिरोई जा रही पातालकोट एक्सप्रेस ( (14624) के दो कोच में बुधवार (25 अक्टूबर) को आग लग गई. ये आग आगरा के थाना मालपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास लगी है
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT पैनल ने किताबों में INDIA नाम को बदलकर भारत रखने की सिफारिश की. इसे लेकर अब देश की राजनीति भी गरमा गई है
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि गाजा में अब तक कम से कम 6546 लोगों की मौत हो चुकी है. ये सभी लोग 7 अक्टूबर के बाद इजरायल की ओर से की गई एयरस्ट्राइक में मारे गए हैं. बीते 24 घंटों में 756 लोगों की मौत हुई है. दावा किया गया है कि मरने वालों में 2704 बच्चे हैं और 17 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं
इजरायल हमास जंग के बीच तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है, बल्कि एक मुक्ति संगठन है जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है
2023 वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला हो रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है
इस हफ्ते लगातार दूसरे ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भारी बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे ट्रेडिंग सत्र में गिरावट रही. इजरायल हमास युद्ध से बाजार में बेचैनी बनी हुई है. सुबह हालांकि बाजार हरे निशान में खुला था लेकिन दोपहर के ट्रेड में बाजार में बड़ी गिरावट आ गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 522 अंकों की गिरावट के साथ 64,049 अंकों पर क्लोज हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 160 अंकों की गिरावट के साथ 19,122 अंकों पर बंद हुआ है
























