क्या 2025 तक हम Tuberculosis को भारत से ख़तम कर सकते हैं, जानें | FYI
Episode Description
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार 24 मार्च 1882 को डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने टीबी रोग के लिए जिम्मेदार माइक्रोबैक्टीरियल ट्यूबकुलोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) बैक्टीरिया की खोज की थी. डॉ. रॉबर्ट कोच की ये खोज आगे चलकर टीबी के इलाज में बहुत मददगार साबित हुई. उनकी इस खोज की वजह से डॉ. रॉबर्ट कोच को साल 1905 में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. यही वजह है कि इस बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए 24 मार्च की तारीख को चुना गया और 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा हुई. टीबी हारेगा भारत जीतेगा, आज ये नारा प्रधान मंत्री मोदी जी ने दे दिया है वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे पर। World Health Organization (WHO) ने टीबी को ख़त्म करने का टारगेट साल 2030 का रखा है लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा की हम ये टारगेट 2025 में ही पूरा कर लेंगे , कैसे ? जानें आज FYI में abp Live Podcasts पर मानसी के साथ जहाँ मेरे साथ में हैं दो अनुभवी डॉक्टर्स , रिटायर्ड दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर अनिल बंसल और fortis escorts के pulmonologist डॉ अवि कुमार
























