Artificial Sweeteners के खिलाफ WHO मगर US FDA ने मंज़ूरी दी, किसकी मानें आप? जानें | FYI
Episode Description
दाल चावल के बाद चीनी -चावल हो, खाने के बाद एक रसमलाई-आइसक्रीम या गुलाबजामुन हो , त्यौहार हो या न हो, मीठा तो हम भारतियों की खाने की थाली में मंदतोर्य है। Indians love sugar. मगर Weight Watechers ने स्वाद और सेहत दोनों के साथ Compromise न करने के चक्कर में Artificial sweeteners का इस्तेमाल शुरू कर दिया। जिसे WHO ने गलत कहा है। Artificial sweeteners के इस्तेमाल को लेकर WHO ने एक conditional guideline जारी की है और इसी के बारे में आज हम बात करेंगे की क्या Artificial Sweetener हमारे लिए वाकई खतरनाक है ? सुनिए मानसी के साथ Abp Live Podcasts पर FYI में MBBS MD Internal Medicine, Fellowship Clinical Endocrinology, PgDiploma Endocrinology, MCM Diabetes Dr Sharwari D Dua को
























