एक्सप्लोरर
FYI - For Your Information
FYI, paper leak & Explained
पेपर लीक के मामले में कौन सा राज्य सबसे आगे ? जानें पिछले पांच सालों में कितने करोड़ स्टूडेंट्स के साथ हुआ खिलवाड़ | FYI
Episode Description
केंद्र सरकार ने 19 जून, बुधवार को UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी थी। यह परीक्षा इसके एक दिन पहले 18 जून को ही आयोजित की गई थी। गुरुवार को एजुकेशन मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी गोविंद जयसवाल ने कहा कि हमें UGC-NET में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली थी, बल्कि स्टूडेंट के हितों को सुरक्षित रखने के लिए हमने खुद से संज्ञान लिया है। इससे पहले नीट में गड़बड़ियों को लेकर भी देश में बवाल मचा हुआ था। दोनों की जांच चल रही है। आज के FYI में जानेंगे पेपर लीक के मामले में कौन सा राज्य सबसे आगे ? जानें पिछले पांच सालों में कितने करोड़ स्टूडेंट्स के साथ हुआ खिलवाड़ एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर
और देखें
Advertisement
Advertisement

























