इंतिफादा क्या है जिसके तीसरी बार छिड़ने की हो रही है बात ? कौन है मास्टरमाइंड Mohammad Daef जिसने जंग को शुरू किया | FYI
Episode Description
इजराइल और फलस्तीन के बीच एक बार फिर से संघर्ष की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में एक बार फिर से इंतिफादा की बात हो रही है. आइए जानते हैं कि इंतिफादा क्या है और क्यों अब लोग कह रहे हैं कि तीसरे इंतिफादा की शुरुआत हो गई है. वहीँ हमास की सैन्य शाखा के नेता Mohammad Daef ने कहा, "ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म" गाजा की 16 साल की नाकाबंदी, इजरायल के कब्जे और हाल की घटनाओं की एक श्रृंखला के जवाब में था, जिसने इजरायल-फिलिस्तीनी तनाव को बढ़ा दिया है। आखिर कौन है ये मास्टरमाइंड आइये बात करते हैं इनके बारे में आज के FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर जहाँ हमारे साथ जुड़े हैं ABP LIVE की हिंदी वेबसाइट के एडिटर, अब्दुल वाहिद आज़ाद

























