क्या है Levitating House Technology जिसके इस्तेमाल से भूकंप में नुकसान नहीं होगा, जानें।FYI
Episode Description
Architects और Engineers बहुत समय से भूकंप निरोधी इमारतें बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। Japanese company, Air Danshin, इसमें काफी हद तक कामयाब हुआ है। जापान में भूकंप से होने वाले नुक्सान से बचने के लिए ख़ास टेक्नोलॉजी पर काम किया जा रहा है जिसमें घर को कोई नुक्सान नहीं होगा। और इसे कहा जा रहा है Levitating House Technology क्या है ये ? इंडिया में कब आएगी ? इसके अलावा भी कौन सी टेक्नोलॉजी हैं जिनका इस्तेमाल भारत में किया जा रहा है ? भविष्य में किन टेक्नोलॉजीज के आने की संभावना है जो हमें भूकंप से होने वाले नुक्सान से बचा सके, जानिये सबकुछ आज FYI में सिर्फ abp live podcasts पर।मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ डॉ सुमेर चोपड़ा, Director, Institute of Seismological Research (ISR).
























