H3N2 इन्फ्लुएंजा के लक्षण दिखें तो Antibiotics न लें, जानें | FYI
Episode Description
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। इसमें एक्सपर्ट्स ने कहा कि देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं, लेकिन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। यह फ्लू कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। पिछले दो महीने से राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद फ्लू के बढ़ते मामलों से लोगों में डर है, क्योंकि इससे जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं। ICMR की रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दो-तीन महीनों से इन्फ्लूएंजा वायरस का एक सब-टाइप H3N2 फैल रहा है। देश के कई हिस्सों में लोगों में इसी स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। अगर आपको भी ऐसे ही कुछ लक्षण हैं तो ज़रूर सुनिए आज का fyi जहाँ बात करेंगे क्या है influenza और ये H3N2 और किसी वायरल से ये किस तरह अलग है ? मैं मानसी हूँ आपके साथ abp live podcasts पर जहाँ मेरे साथ में जुड़ चुके हैं यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ परमजीत सिंह
























