ISRO के Reusable Launch Vehicle के सफल परीक्षण से कैसे बदलेगा स्पेस सेक्टर, जानें | FYI
Episode Description
ISRO ने रि-यूजेबल लांच व्हीकल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में किया गया है. दरअसल, इसरो इस दिशा में पहले से ही काम कर रहा था।यह परीक्षण कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी विंग बॉडी को हेलिकॉप्टर की मदद से 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर ले जा कर उसे रनवे पर लैंडिंग करने के लिए छोड़ दिया गया. इसे ले जाने के लिए भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया. मगर ये आखिर है क्या और भारत के लिए क्यों ये इतनी बड़ी उपलब्धि है , आखिर इस मिशन के सफल होने से हमें क्या फायदा मिला है जानेंगे आज FYI में। मैं मानसी हूँ आपके साथ abp Live Podcasts पर जहाँ मेरे साथ में इस बारे में बात करने के लिए जुड़ चुके हैं Astronomer, Space Scientist, Amitabh Pandey
























