मालदीव भारत के साथ 2019 Water Survey Pact को Renew नहीं करेगा. क्यों ? | FYI
Episode Description
मालदीव सरकार ने भारत के साथ उस समझौते को Renew नहीं करने का फैसला किया है जिसने भारत को मालदीव के जलक्षेत्र में हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने की अनुमति दी थी। इस समझौते पर 2019 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की द्वीपों की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे, जब राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह सत्ता में थे। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की नई सरकार ने इस साल की शुरुआत में अनुरोध किया था कि भारत को देश में तैनात अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लेना चाहिए। आखिर क्या है वजह मालदीव के ऐसा करने के पीछे और क्या इससे कोई असर भारत को पड़ेगा, जानें आज FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर जहाँ हमारे साथ हैं Strategic Affairs & Defence Expert, Lt. Col. J.S.Sodhi

























