इस साल मकर संक्रांति कब है ? इस दिन काले रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं? पतंगबाज़ी क्यों करते हैं , जानें | FYI
Episode Description
मकर संक्रांति पर बचपन से ही पतंगबाज़ी देखना मेरा favourite है और खाने को साथ में तिल के लड्डू मिल जाएँ तो जैसे सोने पे सुहागा। ज़्यादातर हम सबको मकर संक्रांति के बारे में बस यही पता है, लेकिन आज हम जानेंगे की आखिर मकर संक्रांति मनाते क्यों हैं? क्या कहानियां हैं इसके पीछे ? पतंगबाज़ी क्यों करते हैं इस दिन ? गंगा में डुबकी क्यों लगाते हैं इस दिन ? इसमें काले रंग के कपड़े पहनते हैं , क्यों? सबसे ज़रूरी बात की अगर 14 तारिख को आप मकर संक्रांति समझने की भूल कर बैठे हैं तो अभी भी वक़्त है सुधार लें भूल क्यूंकि साल २०२३ में मकर संक्रांति कब है , बताउंगी आपको अभी इसी वक़्त अबप लाइव पोडकास्टस पर। हेलो मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ पंडित राजेश शर्मा
























