International Yoga Day 2023: क्या है ‘Y-Break – Yoga at Office Chair’, जानें | FYI
Episode Description
आज है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और बड़ा गर्व महसूस होता है की इंडिया से हुई योग की शुरुआत आज ग्लोबल पहचान बन चुकी है। और इंडिया से ही Y ब्रेक की शुरुआत हो रही है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि तनावमुक्त और तरोताज़ा रहने के लिए आप ऑफिस में अपनी चेयर पर Y ब्रेक लीजिये। आयुष मंत्रालय ने मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग के साथ मिलके Y brerak को बनाया है। वैसे अगर आप कॉर्पोरेट में काम करते हैं तो ये सलाह तो आपके लिए भी अच्छी है। मगर ये ‘Y-Break – Yoga at Office Chair है क्या ? चलिए बात करते हैं इसके बारे में आज FYI में सिर्फ ABP Live Podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ में जुड़ने जा रहे हैं Dr. Ishwara Acharya, Programme Officer (Yoga therapy), Morarji Desai National Institute of Yoga, Ayush Mantralaya

























