भारत में Unemployment Rate पटरी पर कैसे आएगा? हरयाणा में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी दर क्यों? जानें | FYI
Episode Description
क्या इंडिया को नयी जॉब पालिसी चाहिए ? इंडिया का बेरोज़गारी दर तो कुछ ऐसा ही बता रहा है। सेंटर फाॅर मोनिटरिंग इंडियन इकोनाॅमी (CMIE) ने भारत में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं. इस डाटा के मुताबिक, मार्च में भारत में बेरोजगारी रेट तेजी से बढ़ा है, जो तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है. मार्च के नए डाटा के अनुसार भारत में बेरोजगरी दर 7.8 फीसदी के उच्च स्तर पर है. मार्च में भारत के शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.4 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि ग्रामीण एरिया में बेरोजगारी 7.5 प्रतिशत है. बेरोजगारी सबसे ज्यादा हरियाणा में 26.8 फीसदी थी. इसके बाद राजस्थान में 26.6 फीसदी, जम्मू और कश्मीर में 23.1 फीसदी, सिक्किम 20.7 प्रतिशत, बिहार में 17.6 प्रतिशत और झारखंड में 17.5 प्रतिशत पर पहुंच चुका है. उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम 0.8 फीसदी रही। तो आखिर हरयाणा में ऐसा क्या हुआ की समृद्ध राज्य होने के बावजूद बेरोज़गारी दर सबसे ज़्यादा आया, ये बेरोज़गारी दर आखिर किन चीज़ों पर निर्भर करती है , और कैसे ये बेरोज़गारी दर पटरी पे आएगी जानेंगे आज FYI में सिर्फ abp Live Podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ इकोनॉमिस्ट, आकाश जिंदल।
























