Fake Fitness Injections कैसे काम करते हैं और हमारे शरीर में क्या बदलाव लाते हैं, जानें | FYI
Episode Description
भारतीय क्रिकेटर खुद को फिट रखने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। यह खुलासा टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किया है।चेतन शर्मा ने खुलासा किया- 'भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं और 80% फिट होने पर भी 100% फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है।' 'नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के बाहर अपने डॉक्टर हैं, जो उन्हें शॉट्स मुहैया कराते हैं। ताकि उन्हें महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट माना जा सके।' क्या होते हैं ये इंजेक्शंस या शॉट्स ? कैसे काम करते हैं शरीर पर की एकदम से कोई फिट दिखने लगता है ?
ये किसे अलग हैं पेनकिलर से ? कैसे ये डोप टेस्ट में नहीं आ पाते सामने ? इन इंजेक्शंस का हमारे शरीर पर क्या अच्छा या बुरा असर पड़ता है , जानें आज FYI में अबप लाइव पोडकास्टस पर मानसी के साथ जहाँ हमारे साथ जुड़ी हैं फोर्टिस हॉस्पिटल से डॉ नेहा रस्तोगी पांडा।
























