कैसे तय किया जाता है की कौन जायेगा Cannes में ? Red Carpet और Fashion के अलावा क्या है Cannes, जानें | FYI
Episode Description
इस वक्त Cannes फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर में चर्चा में बना हुआ है. ये इंटरनेशनल फेस्टिवल 16 मई, 2023 से फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में शुरू हुआ है, जो 27 मई, 2023 तक चलेगा. यहां आने वाले दुनिया भर के लोग अपने फैशन का जलवा बिखेरते हैं. इस बार इंडिया से बहुत से लोग पहुंचे हैं कांन्स में। आखिर कैसे तय किया जाता है की कौन जायेगा भारत से कांन्स में ? किसे और क्यों invite किया जाता है ? आखिर क्या मायने रखता है कान्स और पिछले इतने सालों में भारत का representation कैसा रहा है कांन्स में जानिए आज abp Live Podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर FYI जहाँ मेरे साथ में जुड़ी हैं Film Studies, Jadavpur University की प्रोफेसर और Film Maker मधुजा मुख़र्जी जिनसे जानेंगे की रेड कारपेट और Fashion के अलावा क्या है कांन्स ?
























