Chinese Spy Balloon: क्या भारत को चिंता करने कि ज़रूरत है, जानें | FYI
Episode Description
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन भारत और जापान सहित कई देशों की गुब्बारे (Spy balloon) के जरिए जासूसी करता रहा है. कुछ दिनों पहले अमेरिका ने चीन के संदिग्ध गुब्बारे को मार गिराया था. चीन ने अपनी साजिश को छिपाते हुए इसे वेदर बैलून बताया था लेकिन अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो स्पाई बैलून और वेदर बैलून में कई अंतर होते हैं। आखिर क्या अंतर हैं, क्यों कर रहा है चीन ऐसा, किस तरह अमेरिका और चीन के रिश्ते खराब होते जा रहे हैं और सबसे ज़रूरी बात कि क्या भारत को इससे चिंतित होने कि ज़रूरत है, जानें। मैं मानसी हूँ आपके साथ abp Live Podcasts पर लेकर FYI जहाँ मेरे साथ में जुड़े हैं , AMU के International Studies/Politics and Security Issues Indo-Pacific के एक्सपर्ट, प्रोफेसर उपेंद्र चौधरी























