FYI | जाति व धर्म भी भारत में बच्चों के नाटे और अविकसित रह जाने का कारण - रिपोर्ट | Ep. 135
Episode Description
आज FYI के इस एपिसोड में साहिबा ख़ान चर्चा करेंगी उस रिपोर्ट की जो सभी अख़बारों और पॉडकास्ट पर नज़र आएगी, सुनाई देगी। इस रिपोर्ट में बोला गया है कि जब भारत और अफ्रीका के कुछ पिछड़े हुए देशों की तुलना की गई तो मालूम हुआ कि वहां के बच्चों से ज़्यादा अविकसित और नाटे बच्चे भारत में हैं, जबकि वो देश हम से ज़्यादा गरीब और पिछड़े हुए हैं। इसे कहते हैं The Indian Enigma. जाति और धर्म भेद भारतीय बच्चों के नाटे होने की ख़ास वजह बताई गई है और ये पहली बार है कि हम इस विरोधाभास को भेद पाए हैं, कैसे, वो भी जानेंगे। तो सुनिए कैसे जाति और धर्म भेद असर डाल रहे हैं हमारी आने वाली पीढ़ी पर और उनके विकास पर, ABP Live Podcasts के FYI यानि कि For Your Information पर।

























