जब सतीश कौशिक ने शेखर कपूर से सिर्फ एक मुलाक़ात के लिए फ्लाइट का टिकट खरीदा, जानें | Bollywood Kisse
Episode Description
मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पांच डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया. आपको बता दें कि सतीश कौशिक दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में ठहरे हुए थे. यहां अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक घंटे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में चली पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है. जहां उनका अंतिम संस्कार भी हो गया। उनके जाने के बाद हर कोई उन्हें याद कर रहा है। वो अपने पीछे अपनी तमाम यादें अपनी फिल्म के ज़रिये छोड़ के गए हैं और इसीलिए वो हमेशा हमारे बीच ज़िंदा रहेंगे क्यूंकि कलाकार कभी नहीं ख़त्म होते। लेकिन उनका कलाकार बनने का सफर इतना आसान तो न था।
सुनिए बॉलीवुड किस्से अमित भाटिया के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर























