एक्सप्लोरर
Samsung Galaxy F56 5G vs CMF Phone 2 Pro: 30 हजार से कम बजट में कौन सा फोन आपके लिए रहेगा बेस्ट, जानिए कौन ज्यादा बेहतर
Samsung Galaxy F56 5G vs CMF Phone 2 Pro: हाल ही में Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F56 5G बाजार में उतारा है जिसकी सीधी टक्कर CMF Phone 2 Pro से मानी जा रही है.
हाल ही में Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F56 5G बाजार में उतारा है जिसकी सीधी टक्कर CMF Phone 2 Pro से मानी जा रही है. दोनों फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं और मिड-रेंज सेगमेंट में यूज़र्स को लुभाने की पूरी कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं इन दोनों फोन्स के फीचर्स, कीमत और परफॉर्मेंस की तुलना.
1/6

Samsung Galaxy F56 5G में 6.7 इंच की FHD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. CMF Phone 2 Pro थोड़ा बड़ा 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2392 पिक्सल, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,000 निट्स की बेहतरीन ब्राइटनेस है.
2/6

Samsung F56 5G में Exynos 1480 प्रोसेसर मिलता है जो Samsung का इन-हाउस चिपसेट है. वहीं CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट मौजूद है, जो ऑक्टा-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित है और पावरफुल परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.
3/6

Samsung ने F56 5G में 8GB LPDDR5X RAM और 256GB स्टोरेज दी है. CMF Phone 2 Pro में भी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है साथ ही इसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट के जरिए रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. दोनों ही डिवाइसेज़ Android 15 पर आधारित हैं. Samsung का फोन OneUI 7 के साथ आता है जबकि CMF Phone 2 Pro में Nothing OS 3.2 दिया गया है जो क्लीन और मिनिमल इंटरफेस प्रदान करता है.
4/6

Samsung F56 5G में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप मिलता है प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरा सभी 50MP के हैं, OIS सपोर्ट के साथ. फ्रंट कैमरा 12MP का है. CMF Phone 2 Pro में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.88 अपर्चर, EIS सपोर्ट), 50MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा (f/2.2 अपर्चर) है. सेल्फी कैमरा 16MP का है.
5/6

दोनों स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है. Samsung का फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जबकि CMF Phone 2 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का भी विकल्प है.
6/6

Samsung Galaxy F56 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है जबकि 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 28,999 रुपये में मिलता है. दूसरी ओर, CMF Phone 2 Pro अधिक किफायती है. इसका 8GB+128GB वर्जन सिर्फ 18,999 रुपये में और 256GB वर्जन 20,999 रुपये में आता है.
Published at : 09 May 2025 03:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























