एक्सप्लोरर
OnePlus 13 Camera Samples: कैसा है वनप्लस 13 का कैमरा, क्या हो सकता था बेहतर? तस्वीरों के जरिए जानिए हर डिटेल
OnePlus 13: वनप्लस 13 2025 में ब्रांड का पहला फोन है और यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने वाला पहला वनप्लस डिवाइस भी है.इस चिपसेट का इस्तेमाल पहले Realme GT 7 Pro और iQOO 13 में किया गया था.
वनप्लस 13, 2025 में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड का पहला फोन है और यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने वाला पहला वनप्लस डिवाइस भी है. इस चिपसेट का इस्तेमाल पहले Realme GT 7 Pro और iQOO 13 में किया गया था. वनप्लस के फ्लैगशिप फोन पारंपरिक रूप से सैमसंग और एप्पल के हाई-एंड फ्लैगशिप्स को टक्कर देते आए हैं. यह फोन बेहतर डिजाइन, कैमरा, इंटरफेस और प्रोसेसर जैसे कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आता है. आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानें.
1/6

OnePlus 13: वनप्लस 13 2025 में ब्रांड का पहला फोन है और यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने वाला पहला वनप्लस डिवाइस भी है.इस चिपसेट का इस्तेमाल पहले Realme GT 7 Pro और iQOO 13 में किया गया था.
2/6

वनप्लस 13R में भी ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, लेकिन इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन इसके बड़े भाई, वनप्लस 13 की तुलना में थोड़े सीमित हैं. फोन में 50MP का Sony LYT-808 सेंसर दिया गया है, जो F1.6 अपर्चर और 23mm फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आता है.
Published at : 27 Jan 2025 01:21 PM (IST)
और देखें
























