एक्सप्लोरर
Happy Republic Day 2022 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और जिंदाबाद रहेगा', गुरुदास पुर से सांसद Sunny Deol के ये डायलॉग भर देते हैं दिल में देशभक्ति का जोश
गणतंत्र दिवस 2022
1/6

Republic Day 2022: 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन सभी भारतीयों के लिए बहुत ही खास है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड जगत भी इस दिन को धूमधाम से मनाता है. वहीं हिंदी सिनेमा ने कई ऐसी देशभक्ति की फिल्में भी बनाई है जिसे देखकर किसी की भी आंखे नम हो जाए. आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए इन्हीं फिल्मों से वो डायलॉग लेकर आए जिनमें अपनी बेहतरीन एक्टिंग से गुरदासपुर सासंद और सुपरस्टार सनी देओले ने जान डाल दी है. देखिए ये लिस्ट......
2/6

फिल्म - बॉर्डर – ये फिल्म हर किसी की फेवरेट फिल्म है इसमें सनी देओल का फेमस डायलॉग है 'अगर वो कहते हैं कि वो नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में तो हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी कराची में करेंगे और लंच भी.'
Published at : 24 Jan 2022 11:00 AM (IST)
और देखें
























