एक्सप्लोरर
Shaheed Baba Nihal Singh: विदेश जाने की मुराद लेकर जालंधर के इस मंदिर में माथा टेकते हैं लोग, वीजा की खातिर मंदिर में चढ़ाते हैं टॉय प्लेन
Punjab News: अगर आप भी विदेश जाना चाहते हैं और वीजा नहीं लग रहा था, तो जालंधर के शहीद बाबा निहाल सिंह पर जहाज खिलौना जरूर चढ़ाए. कहते हैं ऐसा करने से आपका वीजा बहुत जल्दी लग जाता है.
शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा, जालंधर
1/5

Shaheed Baba Nihal Singh: पंजाब (Punjab) के लोगों में विदेश जाने की बहुत चाह होती है. यही वजह है कि वो विदेश के लिए वीजा पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. वहीं जालंधर (Jalandhar) में इससे जुड़ी एक अनोखी मान्यता देखी जाती है. दरअसल यहां के तल्हन गांव में एक ऐसा गुरुद्वारा है जहां श्रद्धालु वीजा पाने के लिए खिलौना प्लेन (हवाई जहाज) को प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं. ताकि उनका वीजा लग जाएगा और वे विदेश जाने में सफल हो जाएंगे।
2/5

तल्हन गांव का ये गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह करीब 200 साल पुराना है. जिसमें पंजाब के लोगों की गहरी आस्था है.
Published at : 20 Sep 2022 08:46 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























