एक्सप्लोरर
BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं दिया मंत्र, 'BJP ने जितनी तैयारी की है, उतनी...'
Uddhav Thackeray News: नासिक में अपने भाषण में उद्धव ठाकरे ने EVM में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने ये भी कहा कि अगर हमारी जमीनी तैयारियां कमजोर होंगी तो हम सिर्फ मशीन को दोष नहीं दे सकते.
(नासिक में जनसभा के दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा)
1/7

Maharashtra News: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नासिक में जोरदार भाषण में राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार और केंद्र की राजनीति पर तीखे सवाल उठाए. उन्होंने लोगों से कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बालासाहेब ठाकरे जैसे विचारशील पिता और आप जैसे समर्पित साथी मिले. (फाइल फोटो)
2/7

उन्होंने ये भी कहा कि हमारे अपने कुछ लोग भी सोचने पर मजबूर करते हैं, लेकिन हम डगमगाने वालों में से नहीं हैं. आज बीजेपी ने मुंबई में बूथ लेवल पर कैसी तैयारी की है. हमें भी उतनी ही तैयारी दिखानी होगी. हमारी तैयारी बूथ स्तर पर होनी चाहिए.
3/7

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि महिला, एससी/एसटी प्रमुखों की नियुक्ति जरूरी है. बूथ प्रमुख मजबूत, सक्रिय और ईमानदार होने चाहिए. (फाइल फोटो)
4/7

उन्होंने ये भी कहा कि EVM में गड़बड़ी है, ये साफ है लेकिन अगर हमारी जमीनी तैयारियां कमजोर होंगी तो हम सिर्फ मशीन को दोष नहीं दे सकते इसलिए हमें अब खुद मैदान में जोश और जुनून के साथ उतरना होगा. अगर बूथ स्तर पर लड़ाई जीत ली, तो मुंबई हमारी होगी और महाराष्ट्र भी.
5/7

उन्होंने गर्मी के मौसम का जिक्र करते हुए कहा कि बालासाहेब कहते थे कि सिर सूरज की गर्मी से नहीं, अन्याय के ख़िलाफ लड़ने से गर्म होता है.(फाइल फोटो)
6/7

शिवसेना (यूबीटी) हम ‘जय श्रीराम’ बोलेंगे, लेकिन तुम्हें ‘जय शिवराय’ भी बोलना पड़ेगा. मुझ पर किसी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन वक्फ बोर्ड को किसी ने विरोध नहीं किया, बल्कि समर्थन दिया. (फाइल फोटो)
7/7

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) पीछे से वार नहीं करती है. हम झूठा दिखावा नहीं करते हैं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते कहा कि तुम्हारा हिंदुत्व तो सड़ा-गला है.(फाइल फोटो)
Published at : 16 Apr 2025 09:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























