एक्सप्लोरर
Mumbai Metro: ठाणे और भिवंडी के बीच अब और आसान होगा सफर, मेट्रो का 70 फीसदी काम हुआ पूरा, देखें तस्वीरें
(मुंबई मेट्रो रूट)
1/5

मेट्रो मार्ग 5 के पहले चरण का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मेट्रो रूट 5 (ठाणे-भिवंडी-कल्याण) के ठाणे और भिवंडी के बीच 12.7 किमी का पहला चरण प्रगति पर है और इसमें कुल 6 पूर्ण रूप से उन्नत स्टेशन होंगे. मार्गिके के इस चरण में स्टेशनों का 64 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, कुल मिलाकर 70 फीसदी भौतिक प्रगति प्राप्त हो चुकी है.
2/5

काशेली खादी पर मेट्रो लाइन का लगभग 50 फीसदी काम पूरा हो गया है. मेट्रो रूट 5 के संरेखण में काशेली में 550 मीटर लंबी खाड़ी है. मेट्रो पुल के उत्थान के लिए खंडीय बॉक्स गर्डर पद्धति का उपयोग करके कुल 13 स्पैन का निर्माण किया जाएगा और वर्तमान में 8 स्पैन का निर्माण पूरा हो चुका है. इनमें से प्रत्येक स्पैन की लंबाई लगभग 42 मीटर होगी.
Published at : 23 Dec 2022 11:58 AM (IST)
और देखें
























