एक्सप्लोरर
Khandoba Temple: पुणे के इस मंदिर में भगवान ने किया था राक्षस मल्ला का वध, जानिए इसकी रोचक कहानी और मान्यता
जानिए खंडोबा मंदिर की खासियत
1/6

Khandoba Temple: भारत में कई रहस्यमय मंदिर है. उन्हीं में से एक है महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले में जेजुरी नगर में है. जिसका नाम खंडोबा मंदिर (Khandoba Temple) है. वहीं मराठी में इस मंदिर का नाम 'खंडोबाची जेजुरी' है. ये खूबसूरत मंदिर एक छोटी-सी पहाड़ी पर 718 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों को करीब दो सौ के सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. बता दें कि इस मंदिर को लेकर कई कहानियां फेमस है. जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे....
2/6

ये मंदिर भगवान खंडोबा को समर्पित है. जिन्हें मार्तण्ड भैरव और मल्हारी के नामों से भी जाना जाता है. ये भगवान शिव का दूसरा रूप भी है. मंदिर में लगाई गई भगवान खंडोबा की मूर्ति घोड़े की सवारी करते एक योद्धा के रूप की है.
Published at : 27 May 2022 05:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























