एक्सप्लोरर
Bhadaiya Kund : शिवपुरी का वो चमत्कारी झरना, जिसमें नहाने से दूर हो जाती हैं कपल्स के बीच की कलह!
शिवपुरी का चमत्कारी भदैया कुंड
1/5

Bhadaya Kund : आपने अक्सर लोगों को अपने प्यार के साथ रहने के लिए मंदिरों में मन्नते मांगते हुए देखा होगा. लेकिन कभी आपने सुना है कि किसी झरने में नहाने से आपको अपना प्यार उम्रभर के लिए मिल जाएगा. आपको सुनने में शायद ये अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच है. दरअसल ये चमत्कारी झरना मध्य प्रदेश में है. जहां नहाने से पार्टनर के बीच ब्रेकअप होने से या तलाक होने से बच जाता है.
2/5

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में स्थित इस झरने को भदैया कुंड भी कहा जाता है. कहा जाता है कि इस कुंड में नहाने से दो प्यार करने वाले पार्टनर्स के बीच कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं होता. इसलिए यहां नहाने के लिए कपल्स दूर-दूर से आते हैं.
Published at : 08 Jun 2022 04:35 PM (IST)
और देखें























