एक्सप्लोरर
In Photos: रामनवमी पर भक्ति में डूबा बस्तर, शोभायात्रा में 80 हजार से ज्यादा श्रद्धालु हुए शामिल; अघोरियों ने किया भस्म नृत्य
Ram Navami Celebration In Bastar: रामनवमी के मौके पर पूरे देश में धूम देखी गई. सभी श्रीराम के भक्ति में लीन नजर आए. वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी पहली बार ऐतिहासिक रैली निकाली गई.
बस्तर में रामनवमी की धूम
1/9

रामनवमी (Ram Navmi) के मौके पर पूरे देश में धूम देखी गई. सभी श्रीराम के भक्ति में लीन नजर आए. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में भी पहली बार ऐतिहासिक रैली निकाली गई.
2/9

इस रैली में 80 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पूरे जिले भर से शामिल हुए. यह पहली बार है जब रामनवमी के मौके पर इस तरह की भव्य शोभायात्रा पूरे जगदलपुर शहर में निकाली गई.
3/9

इसमें बनारस से पहुंचे अघोरियों का भस्म नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. देर रात तक पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
4/9

इतनी बड़ी श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बस्तर पुलिस ने 2 हजार से अधिक जवानों को पूरे जिले में तैनात किया था. साथ ही शोभा यात्रा के दौरान पुलिस ने ड्रोन से भी नजर बनाई हुई थी.
5/9

एक तरफ जहां चैत्र नवरात्रि पर सभी देवी मंदिरों में 9 दिनों तक भक्तों का ताता लगा रहा. वहीं बस्तर में इस चैत्र नवरात्रि पर यहां की आराध्य देवी दंतेश्वरी के मंदिरों में भीड़ दिखने के साथ ही रामनवमी की धूम देखने को मिली.
6/9

पूरे 9 दिनों तक जगदलपुर के अलग-अलग चौक चौराहों में भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की गई. साथ ही राम दरबार भी बनाया गया और पूरे 9 दिनों तक विश्व हिंदू परिषद के साथ बजरंग दल के सदस्यों ने राम दरबार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया.
7/9

बस्तर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को निकाली गई ऐतिहासिक शोभा यात्रा में 80 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए और करीब 15 डीजे इस रैली के साथ चल रहे थे. यह पहली बार है जब रामनवमी के मौके पर बस्तर में इस तरह का भक्तिमय माहौल देखने को मिला.
8/9

पूरा बस्तर संभाग भक्ति में डूबा हुआ था. वहीं इस बार इस शोभायात्रा में अघोरियों को भी बनारस से बुलाया गया था. इसमें करीब 15 अघोरी पहुंचे. उन्होंने अपने भस्म नृत्य से सभी का मन मोह लिया.
9/9

इस रैली में शहर के सभी सामाजिक संगठन के साथ- साथ बस्तर के आदिवासी समाज के लोग, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और शिवसेना के भी सदस्य शामिल हुए.
Published at : 31 Mar 2023 07:38 AM (IST)
और देखें























